अपराध के खबरें

डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र परिसर की साफ - सफाई कृषि मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया

 राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान में विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय परिसर की स्वच्छता हेतु लगातार कदम उठाए जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 11 अक्टूबर 19 को कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र पूसा के प्रबंधक डॉ० कुमार राजवर्धन ने अपने सहकर्मियों के साथ पूरे कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र परिसर की सफाई की । इस अवसर पर प्रबंधक महोदय ने स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में अपने सहकर्मियों को बताया । उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया साथ ही उन्होंने सहकर्मियों से शपथ भी दिलाया कि वे अपने कार्यालय एवं आवासीय परिसर को स्वच्छ रखेंगे तथा प्लास्टिक के प्रयोग को उत्तरोत्तर कम करते हुए खत्म कर देंगे । इस अवसर पर कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र के प्रबंधक डॉ० कुमार राजवर्धन, सहायक रामजतन पैटी, उच्च वर्गीय लिपिक हरेकृष्ण चौधरी, तकनीकी सहायक सुभाष कुमार, संजीव कुमार, विष्णु देव मंडल, निरसी देवी, मनीष कुमार, राजीव, आभाष आनंद ठाकुर आदि उपस्थित थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live