अपराध के खबरें

'राहत व्यवस्था कागजों में सिमटी हुई है : शाहिन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि मानसून पूर्व तैयारी को लेकर बिहार सरकार ने पुख्ता व्यवस्था का दावा किया था l लेकिन, बरसात व बाढ़ आने पर सारी तैयारियों की पोल खुल गई l
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसे प्राकृतिक आपदा बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना का जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं, व्यवस्था की अव्यवस्था है, सरकार की चूक है l उन्होंने कहा कि 'राहत व्यवस्था कागजों में सिमटी हुई है, इसलिए पटना के स्थानीय लोग सरकार के प्रति बेहद नाराज है l
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि बारिश के बाद जल जमाव की वजह से पटना में आम -जन बेहद परेशान व दुखी है l लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है l पटना के अलग—अलग प्रभावित एरिया के लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्से में है l स्थानीय लोगो का आरोप है कि पानी निकालने के लिए मशीन भेज दी गई, उसकी टीम भी आ गई l लेकिन इनके पास पानी निकालने के लिए पाइप ही नहीं है l लोगों को शक है कि पानी निकालने के लिए भेजी गई मशीन खराब है l सिर्फ लोगों का गुस्सा शांत रहे इसी लिए दिखावे के तौर पर भेज दिया गया है l इसलिए पूरे इलाके के लोग भड़के हुए हैं l
उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना है जो तेजी से नीचे की ओर शिफ्ट हो रहा है। इससे बिहार के कुछ जिलों में भारी और कहीं कहीं आंशिक बारिश हो सकती है l मौसम विज्ञान की ओर से चार अक्टूबर से पुनः भारी बारिश की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान किया गया है l जलजमाव की स्थिति गंभीर होने के कारण मौसम विभाग के इस अलर्ट ने लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है l
राजद विधायक ने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली नीतीश सरकार का चेहरा बेनकाव हो गया है l उनका झूठ सामने आ गया है l सरकार की लापरवाही व संवेदनशून्यता की वजह से पटना में जनजीवन बेहद बदहाल है l जलजमाव की वजह से पटनावासी नारकीय जीवन जीने को विवश है l इसके लिए मुख्य रूप से प्रदेश की नीतीश सरकार जिम्मेवार है l राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने की जरुरत है l नैतिकता के आधार पर नगर विकास मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live