अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला के मगरदहीघाट के पास उप चुनाव को लेकर दर्जनों पुलिस बल के साथ मजिस्टेट अनिल कुमार चौधरी ,धर्मेंद्र कुमार पंडित (उरण दस्त दल) और एस आई रामबली प्रसाद सिंह मौजूद थे।
गाड़ियों की पेपर और डिक्की चेक किया गया।जिसमें दो चक्का गाड़ी और 4 चक्का गाड़ी शामिल है।चुनाव प्रचार के गाड़ियों को भी जांच किया गया और अनुमति के पेपर देखकर छोड़ दिया गया।
जब घाट के पास उड़श दस्ता दल आये तो अपने स्तर से भी सभी गाड़ियों को अपने सामने भी जांच किया और सही कागजातों के उपलब्ध होने पर गाड़ियों को छोड़ दिया गया।
चौक चौराहो पर गाड़ी चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। और शाम होते होते सुधा गाड़ी, स्कोर्पियो और कार से 50 हजार से ले कर लाख रुपये तक भी गाड़ी में पाए गए लेकिन पैसे का प्रमाण देने के बाद उस गाड़ियों को छोड़ दिया गया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा