राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित पोषण माह को प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी और कार्यक्रम पदाधिकारी निशिकांत जायसवाल के निर्देशन में रहिमावाद गांव में पोषण माह का समापन दिवस मनाया गया । मौके पर डॉ.विनीता कुमारी , डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, रजत शुभ्र दास, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे ।