अपराध के खबरें

काली पुजा में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में कई घायल, पुलिस प्रशासन मौन


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अभी-अभी रात्रि के करीब १०.०० साढ़े दस बजे के करीब बाजोपुर दुधपुरा जेल चौक के पास काली पूजा स्थल के समीप दो समुदाय में हुऐ मारपीट में एक जख्मी होकर अस्पताल में इलाजरत है । वही कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है । मौका ए वारदात पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचकर घटना के संदर्भ एएसआई कुन्दन कुमार सिपाही जयनाथ राय,देवन महतो ,राजकुमार साह के साथ ही चालक रामलाल कु० यादव इत्यादि घटना के संदर्भ में विस्तृत जांच कर रहे है । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपेश वस्त्राभूषण विक्रेता एंव उसके शागिर्दों द्वारा कमिटी के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ मारपीट किया गया । उन्हीं के बचाव को लेकर उक्त घटना होने की बातें सामने आ रही है। सैकड़ों नवयुवकों ने खुलमखुल्ला सड़क मार्ग पर नंगा नाच करते हुए लाठी डंडे से लैस होकर गाली गलौज खूलेआम गंदा गंदा करते हुए सड़क जाम घंटों किया । स्थानीय ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं । पुलिस पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर घटनाओं के समीप कैम्प कर रही है। ताजुब्ब की बात है की जहां घटना घटी हैं वहां पर पुलिस लाईन हैं, फिर भी खूलेआम काली पुजा में व्यवधान उत्पन्न किया गया। इसका मुख्य कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं किया जाना है। जिससे की आतताइयों ने पूजन समारोह में व्यवधान उत्पन्न करते हुए पुजा समिति के सदस्यों के साथ मारपीट किया। जिससे ऐसा नंगा नाच सड़क पर हुआ है । आखिर में उसका जिम्मेदार कौन कौन ठहराया जा सकता है। पूजा व्यवस्थापक या जिला प्रशासन ..? ऐ सोचनीय विषय बन जाता हैं.? । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live