अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के भेरोखड़ा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपने क्षेत्र भ्रमण द्वारा कार्यक्रम का अगुआई भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया। पंचायत आगवन के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय का स्वागत भाजपा ताजपुर पूर्वी के मंडप अध्यक्ष सह सदस्य प्रभारी सुशील चौवे के आवास पर पुष्प देकर किया। पंचायत भ्रमण के क्रम में स्थानीय निवासी शहीद कमाण्डों सुनील कुमार शास्त्री के परिजन से मुलाकात की और शहीद के प्रतिमा को नमन किया। इस मौके पर भाजपा पूर्वी एवं पक्षिमी के मंडल अध्यक्ष अशोक नायक एवं राज कुमार पंडित, पूर्व सरपंच सुनील कुमार, पूर्व सरपंच रामा शंकर रमन, अवधेश चौवे, पवन कुमार चौवे, पवन ठाकुर, मोती लाल ठाकुर, पंकज चौवे, विनोद चौवे, सुधीर कुमार, आदर्श कुमार के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।