अपराध के खबरें

उड़ीसा राज्य के कटक जिले के तेंदुलकर बारामती स्टेडियम में सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा एकता शिविर में अव्वल स्थान प्राप्त कर समस्तीपुर लौटा युवाओं का जत्था

   राजेश  कुमार वर्मा
 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) समस्तीपुर से राष्ट्रीय युवा एकता शिविर में पिछले तीन अक्टूबर को कटक उड़ीसा में भाग लेने के लिए जो युवाओं की टीम कटक पहुंची थी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर उड़ीसा एवं दूसरे प्रदेश के लोगों का दिल जीत लिया और सकुशल समस्तीपुर वापस आ गए । जहां एक तरफ युवा कथक नर्तक लक्ष्मण कुमार ने अपने कत्थक नृत्य के माध्यम से देशभर से आए हुए दो हजार से ज्यादा युवाओं के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी वही युवा समाजसेवी विकास कुमार कैब ने अपने भाषाई प्रतिभा के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है । जुली कुमारी सोनू अनिरुद्ध शर्मा एवं अस्मिता कुमारी ने बिहार के लोक नृत्य जट जतिन की प्रस्तुति की वही अभिनीत कुमार मोनू सुमित कुमार एवं राहुल कुमार ने होली गीत प्रस्तुत कर बिहार का जलवा बनाए रखाl जिला एनजीओ संघ सहप्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव श्री संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में बिहार के 30 सदस्यों का युवा जत्था इस शिविर में 7 दिनों तक बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहा था । इस सिविल में पूरे देश के दो हजार से ज्यादा युवा भाग ले रहे थे शिविर के दौरान राष्ट्रीय युवा रैली सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत की संतान कार्यक्रम भाषा सीखो कार्यक्रम जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे इस शिविर में अफगानिस्तान केनिया अमेरिका सूडान आदि के विदेशी प्रतिनिधि की अपनी भागीदारी निभा रहे थे सभी विधाओं में बिहार के युवा प्रथम स्थान पर रहे और इसके लिए राष्ट्रीय युवा योजना के निदेशक डॉ एसएन सुब्बाराव ने बिहार के टीम लीडर संजय कुमार बबलू को मेडलऔर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया बताते चलें कि इस शिविर को संबोधित करने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभुषण न्यायमूर्ति दिपक मिश्रा मधुसूदन दास धर्मेंद्र कुमार आदि कई हस्तियों ने संबोधित किया । उपयुक्त जानकारी स्वंयसेवी संस्था के जिला सचिव संजय कुमार बबलू ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live