राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लौह पुरुष पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्देश ज्वाइंट सेक्रेट्री MHRD ,New Delhi के D.O.No.1-8/2019-1S दिनांक 18/10/2019 को स्पष्ट निर्देश देते हुए देश के सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने का निर्देश दिया गया था।
ज्ञातव्य हो कि सर्वप्रथम शिक्षक और छात्रों को भाईचारे की शपथ लेनी थी बच्चों और शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजन करना था ।तथा खेलकूद भाषण क्यूज आदि प्रतियोगिता बच्चों के चौमुखी विकास के लिए करना था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर भी जो राष्ट्रीय कार्यक्रम करना था इसकी भी अवहेलना प्रधानाध्यापक कर चुके हैं। यह पहली घटना नहीं है उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलिकौर के प्रधानाध्यापक सरकार द्वारा छात्रों के चौमुखी विकास के लिए जो भी कार्यक्रम करने का निर्देश देती है ,ना मानना इनके लिए आम बात है इनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है इनकी कार्यशैली बिल्कुल गैर जिम्मेवार है ।इस पर शिक्षाविदों ने रोष व्यक्त किया है साथ ही शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराएगी प्रधानाध्यापक की कार्यशैली निंदा के योग्य है। इस विषय की चर्चा युग क्रांति दल किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पत्रकारों से करते हुऐ ऐसे प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन से किया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा