राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के बगल में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर स्थित रिमझिम श्रृंगार की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से कई दुकान में लगी आग से सामान जलकर खाक हो गया । स्थानीय लोगों के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह संजय कुमार के श्रृंगार की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान में रखे सारा श्रृंगार का सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण लाखों रुपए की सामान जलकर खाक हो गया है, पूजा को लेकर लाखों रुपए की सामग्री बिक्री के लिए लाए हुए थे जो जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दुकान में रखे सामानों को बचाया नहीं जा सका है । घटनास्थल पर जिला प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि का आगमन नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।