अपराध के खबरें

जिला प्रशासन ने जनहित में जारी किया संयुक्त आदेश

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने जनहित में संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहां है कि इस वर्ष दशहरा का त्योहार ०८ अक्टुबर १९ तक मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ०५ अक्टुबर १९ को महासप्तमी, ०६ अक्टुबर १९ को महाअष्टमी के साथ ही ०७ अक्टुबर को महानवमी तथा ०८ अक्टुबर १९ को विजयादशमी मनाये जाने की संभावना है । वहीं प्रतिमा विसर्जन ०८ अक्टुबर १९ की संध्या से प्रारंभ होगा । उल्लेखनीय हैं कि २३-समस्तीपुर (सु०) लोकसभा उपचुनाव का मतदान २१ अक्टुबर १९ को होना निर्धारित है । निर्वाचन के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्ववन्दिता के कारण इस पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा सकती हैं।ऐसी स्थिति में इस पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता अपेक्षित है । दशहरा के अवसर पर सभी अनुमंडलाधिकारी एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे तथा आसूचना संग्रह करेंगे । यदि कोई प्रतिकूल सूचना प्राप्त होती हैं तो उसका बिना किसी विलंब के निराकरण करेंगे ।इसके साथ ही दशहरा के अवसर पर विधि व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था संधारण के मद्देनजर क्यू०आर०टी० की तैनाती की व्यवस्था की गई हैं। जिला /अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण , सूचनाओं के आदान प्रदान करने, प्राप्त करने, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने आदि के मद्देनजर समाहरणालय समस्तीपुर. स्थित पुस्तकालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया जाता हैं।जिला नियंत्रण कक्ष ०५ अक्टुबर १९ के प्रातः से दुर्गा पूजा के सभी गतिविधियां सम्पन्न होने तक तीन पालियों में कार्यरत रहेगा । इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दुरभाष सं० : ०६२७४-२२२३०० जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी अनुमंडल मुख्यालयों में भी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष ०५ अक्टुबर १९ के प्रातः से दुर्गा पूजा के सभी गतिविधियां सम्पन्न होने तक कार्यरत रहेगा । जिसका दुरभाष सं०: समस्तीपुर सदर ०६२७४-२२२०९९ , रोषड़ा ०६२७५- २२२२४४, दलसिंहसराय ०६२७८-२२१३०३ एंव पटोरी के लिए ०६२७८- २३४४२४ जारी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से दण्डाधिकारियों एंव कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति एंव अन्य व्यवस्था कराऐंगे । इसके साथ ही अपर समाहर्ता, समस्तीपुर एंव पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय समस्तीपुर दशहरा पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एंव अन्य व्यवस्था के संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे । उपरोक्त सभी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०: ०१ दिनांक ०४ अक्टुबर १९ के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live