राजेश कुमार वर्मा संग कुमारी जया
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंडान्तर्गत संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विधालय बल्लीपुर, मध्य विधालय शिवाजीनगर, मध्य विधालय करीयन, मध्य विधालय रानीपरती,मध्य विधालय दसौत समेत संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विधालय दहियार मे अर्दिवार्षिक परीक्षा 2019 का मूल्यांकन कार्य दिनांक 10/10/2019 से की गई। बताते चले कि दहियार संकुल मे वर्ग 01 से 05 तक कुल नामांकन - 3649 वहीं 06 से 08 मे 2431 बच्चे नामांकित है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2019 मे वर्ग 01 से 05 मे 3092 बच्चे उपस्थित हुए। जबकि 06 से 08 मे 2173 बच्चे उपस्थित हुए। उक्त मूल्यांकन कार्य मे संकुल संचालक कुवंर रंजीत, संकुल समन्वयक रामनाथ पंडित, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) के प्रखंड अध्यक्ष विकेश कुमार सिंह, शिक्षक ध्रवेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, मणिकांत कुमार, कपिलदेव कुमार, अजित कुमार सिंह, हुकुमदेव नारायण, हरेकान्त झा, जगदीश प्रसाद शिक्षिका प्रभा कुमारी, रंजु सुमन समेत संकुल के र्दजनो शिक्षक उपस्थित थे।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंडान्तर्गत संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विधालय बल्लीपुर, मध्य विधालय शिवाजीनगर, मध्य विधालय करीयन, मध्य विधालय रानीपरती,मध्य विधालय दसौत समेत संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विधालय दहियार मे अर्दिवार्षिक परीक्षा 2019 का मूल्यांकन कार्य दिनांक 10/10/2019 से की गई। बताते चले कि दहियार संकुल मे वर्ग 01 से 05 तक कुल नामांकन - 3649 वहीं 06 से 08 मे 2431 बच्चे नामांकित है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2019 मे वर्ग 01 से 05 मे 3092 बच्चे उपस्थित हुए। जबकि 06 से 08 मे 2173 बच्चे उपस्थित हुए। उक्त मूल्यांकन कार्य मे संकुल संचालक कुवंर रंजीत, संकुल समन्वयक रामनाथ पंडित, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) के प्रखंड अध्यक्ष विकेश कुमार सिंह, शिक्षक ध्रवेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, मणिकांत कुमार, कपिलदेव कुमार, अजित कुमार सिंह, हुकुमदेव नारायण, हरेकान्त झा, जगदीश प्रसाद शिक्षिका प्रभा कुमारी, रंजु सुमन समेत संकुल के र्दजनो शिक्षक उपस्थित थे।