राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय ) । लोकसभा उपचुनाव १९ के मद्देनजर जीविका एवं स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित की गई जागरूकता रैली को जिला प्रशासन ने हरी झंडी दिखा किया क्षेत्रों में रवाना । समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जीविका द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 10 अक्टूबर 19 को जीविका एवं स्वीच कोषांग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । मतदाता जागरूकता रैली को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने जीविका द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए कहा कि जीविका के प्रयास से ही गत चुनाव में महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री वरुण कुमार मिश्रा ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलवाया । उक्त मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका द्वारा किए जा रहे प्रयासों से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया । इस अवसर पर जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, स्वास्थ्य पोषण प्रबंधक नीरज सिन्हा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका निलेश कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जीविका के कैडर और जीविका दीदियों उपस्थित थे । रैली के दौरान जीविका दीदियाँ लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित कर रही थी । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 10 अक्टूबर 19 को पत्रकारों को दिया गया है ।