अपराध के खबरें

जनमत संग्रह को लेकर ईसीआरकेयू ने बनायी रणनीति, सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का भी किया गया विरोध


राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आगामी कुछ माह में भारतीय रेल में ट्रेड यूनियनों की चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है, इसी आलोक में ईसीआरकेयू की ज़ोनल इकाई के केन्द्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे, जहां मण्डल मंत्री केके मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। माधुरी चौक स्थित यूनियन कार्यालय पर हुई एक सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री ने भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीति एवं निजीकरण की घोर भर्त्सना की एवं आगामी ट्रेड यूनियन के चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। मण्डल मंत्री केके मिश्रा ने मण्डल की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सभा की अध्यक्षता मण्डल कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर केन्द्रीय पदाधिकारी एस एस डी मिश्रा, धनराज राम, सत्येन्द्र भारद्वाज, डीसी मिश्रा, रामदयाल महतो, सत्यनारायण राय, मनोज यादव, राजकुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार झा, सुभाष राय, उमेश प्रकाश, महेश सिंह, घनश्याम राय, अजय कुमार, अवनीश कुमार, संतोष निराला, अरविन्द यादव समेत सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live