राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार । ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) २३-समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद बचे आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गये है ।जिन सबों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। चुनावी मैदान में बचे प्रत्याशियों में राष्ट्रीय कांग्रेस के डा० अशोक कुमार को हाथ, लोजपा के प्रिंस राज को बंगला वहीं अन्य प्रत्याशी सुरज कु० दास को ऑटो रिक्शा, अनामिका को गैस सिलेंडर, शशिभूषण दास को मोतियों का हार, निर्दोष कुमार को डोली ,रंजू देवी को तरबूज विद्यानंद राम को पाल युक्त आदमी व पालयुक्त नौका चुनाव चिन्ह आवंटित किऐ गए है । जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि राजनीतिक दल जातिधर्म, समुदाय के नाम पर वोट नहीं मांग सकेंगे नाही कोई किसी को व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगा सकेंगे । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के एक एक बिन्दु को कड़ाई से पालन हो इसके सचेष्ट है ।उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान वैसे कार्य जो भ्रष्ट आचरण और अपराध की श्रेणी में आता है यथा मतदाता को रिश्वत देना ,डराना धमकाना ,मतदान केंद्र पर मत के लिए याचना करना वैसे कार्यों से परहेज करना होगा। लाउडस्पीकर अधिनियम जो रात्रि में १०.०० बजे से लेकर सुबह के ६.०० बजे तक रोक है उसे अक्षरशः पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी चुनाव अवधि में ७० लाख रूपये ही खर्च करने का प्रावधान है । पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के मद्देनजर कि गई ऐतिहासिक कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा किया तथा कहा कि पुरे जिला क्षेत्र में एक एक अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है । १९३५ लोगों के विरुद्ध १०७ की कार्यवाही की गई है वहीं आर्म्सधारियों का आर्म्स जमख कराया जा चुका है । कुख्यात अपराधी को जिलाबदर करने हेतू चिन्हित किऐ गये है ।अबतक २१ लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका है वहीं भारी संख्या में देशी विदेशी शराब के साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।