अपराध के खबरें

२३-समस्तीपुर(सु०) लोकसभा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले में लोकसभा उपचुनाव में मतदान को शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में पुर्वाहन १० बजे से २३-समस्तीपुर(सु०) लोकसभा उपचुनाव २०१९ का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतू समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, के साथ ही निदेशक डी० आर० डी० ए० , २३-समस्तीपुर (सु०) लोकसभा के सभी ए० आर० ओ० सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। समीक्षात्मक बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम कार्मिक कोषांग की समीक्षा की। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ ही कर्मियों की निर्वाचन प्रशिक्षण यथाशीघ्र करवाने एंव आई०डी० कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आई०डी० कार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त बैठक में प्रशिक्षण से १३२ पदाधिकारी/कर्मियों की अनुपस्थिति पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनका वेतन बंद कर प्रपत्र "क" गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सामग्री कोषांग की समीक्षा की गई । सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि. वेंडर से अधिकांश सामग्री मिल चुकी हैं बची हुई सामग्री शीघ्र ही प्राप्त कर ली जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग को निर्वाचन के उपयोग में आनेवाली वाहनों की अधियाचना आज कार्य समाप्त कर शीघ्र उसका तामिला कराने का निर्देश दिया।तत्पश्चात आदर्श आचार संहिता कोषांग की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारी को एम० सी० सी० का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया साथ ही मेजर एमसीसी भोआइलेशन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन गुगल डॉक पर अपलोड करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी को MCC Violation से संबंधित प्रतिवेदन का अध्ययन किया साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता १०७ में ३५४० कम्प्लेन दर्ज हुआ है और ११८० बॉंड डाउन हुआ है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग को SST में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व कर्मियों को नाका पर पुरी मुस्तैदी से तैनात रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आगे व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कहा कि हर नाका पर ( ०३ )- तीन-तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सभी नाका पर नजर रखेंगे व क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन में जन-मानस की शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया । तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेक्षक कोषांग, कम्युनेशन प्लान कोषांग, ETPBS के साथ जिला सम्पर्क केन्द्र - सह हेल्प लाइन कोषांग की समीक्षा की एंव उपयुक्त निर्देश दिये। तत्पश्चात अगली समीक्षात्मक बैठक ०५ अक्टूबर १९ को समाहरणालय के सभागार में आयोजित करने की घोषणा के साथ ही बैठक सभा का समापण किया गया। उपर्युक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०१ दिनांक ०३ अक्टूबर १९ के माध्यम से प्रेसकर्मियों को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live