अपराध के खबरें

आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला हो रहा है अवहेलना जिला प्रशासन मूकदर्शक बना


समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के लिए असंभव

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 के उप चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण, भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा नजर आता है । जो कि चुनाव का अधिसूचना जारी होते ही लगा था कि नए जज्बात है , नौजवान है, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर लोगों को लगा था की जिला को भ्रष्टाचार मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव से लेकर आम लोगों की कठिनाई की समस्याओं को दूर कर सकते हैं । परंतु उपचुनाव भी निष्पक्ष कराना इनके लिए असंभव सा प्रतीत हो रहा है । मालूम हो की लोकसभा उपचुनाव के लिए बनाए गए सिंगल विंडो काउंटर भी बुरी तरह विशेष दल से ग्रसित नजर आ रहे हैं। सिंगल विंडो काउंटर में तैनात समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी ए० के० मंडल एवं कर्मचारी का व्यवहार भी अशोभनीय है । क्योंकि किसी पत्र को प्राप्ति देने से इनकार करते हुए इस कार्यालय से उस कार्यालय तक लोगों को टहलाते रहते हैं । जिससे लगता है कि उपचुनाव में लगे अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध काफी नजर आ रहा है । जिला पदाधिकारी फोन से बात करना उचित नहीं समझते हैं । इसी बीच समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने के सातनपुर गांव में 09 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन का समय 6:00 बजे का दिए गए परंतु आयोजक द्वारा इसकी अवहेलना की गई और समाज में शांति भंग करने की प्रयास किया गया । लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से जिला प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगता हुआ नजर आ रहा है वहीं उपचुनाव में एक भी निर्वाचन कोषांग सही ढंग से काम नहीं करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही छुट्टी का बहाना बनाकर उपचुनाव में भी ऑफिस बंद देखे जा रहे हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव सा प्रतीत होता है । वहीं दुसरी ओर जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन खुल्लम खुल्ला नजर आ रहा है जिसका नमूना है समस्तीपुर शहर में बिहारशरीफ (नालन्दा ) जिला के लोजपा नगर अध्यक्ष का वाहन पर झंडे के साथ नेम प्लेट संख्या बीआर -२१ पी ५४४९ पर लगा कर खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के कई क्षेत्रों से प्रवेश कर शहर के बाजार में आगमन और भ्रमण करना है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live