राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर स्टेशन के बाहर परिसर में सीढ़ी के पास एक मुसाफिर को किसी अज्ञात ने नशा खोर गिरोह के द्वारा नशा खिलाकर उसके पास का सारा सामान लेकर हुआ फरार वहीं इस घटना की इतिला पत्रकारों एंव स्थानीय मुसाफिरों द्वारा आरपीएफ एंव जीआरपी थाने को सूचना दिया गया लेकिन घंटों इंतजार के बाबजूद भी पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं हुऐ और नाहीं नशे से पीड़ित मुसाफिर को समाचार भेजे जाने तक अस्पताल नहीं भेजा गया है।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर स्टेशन के बाहर परिसर में सीढ़ी के पास एक मुसाफिर को किसी अज्ञात ने नशा खोर गिरोह के द्वारा नशा खिलाकर उसके पास का सारा सामान लेकर हुआ फरार वहीं इस घटना की इतिला पत्रकारों एंव स्थानीय मुसाफिरों द्वारा आरपीएफ एंव जीआरपी थाने को सूचना दिया गया लेकिन घंटों इंतजार के बाबजूद भी पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं हुऐ और नाहीं नशे से पीड़ित मुसाफिर को समाचार भेजे जाने तक अस्पताल नहीं भेजा गया है।