अपराध के खबरें

धीमा रहा मतदान, मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते दिखे ( मतदान कर्मी सोते नजर आये)


 बूथ पर नहीं थी बेहतर व्यवस्था,आशा बहू, सेविका, सहायिका, रसोईया की कमी खली

राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 21 अक्टूबर 2019 ) । समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव ताजपुर प्रखंड में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया।इस दौरान ताजपुर के बूथ सं०- 251, 252, 253, 254, 255, 256 समेत अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी मतदाता का इंतजार करते देखे गये।कई मतदाता खासकर महिला मत पर्ची नहीं मिलने का शिकायत कर रही थीं।पीछले चुनाव में पंचायत भवन पर आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा एवं रसोईया को भी तैनात किया गया था पर इस वार वो भी नदारद। कई केंद्रों पर मतदाताओं के आभाव में मतदान कर्मी उंधते नजर आये। किसी भी बूथ पर 50 लोगों की पंक्ति नहीं देखा जा सका।मतदान केंद्रों पर न सत्ताधारी और न ही विरोधी दलों के कार्यकर्ता दिख रहे थे। वहीं भ्रमण के दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह,ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, विष्णुदेव कुमार,दिनेश प्रसाद सिंह,संजय शर्मा,राजदेव प्रसाद सिंह, शिवबालक केसरी, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, आइसा के सुनील कुमार, ऐसा के बंदना सिंह आदि की टीम को सक्रियता से मतदाताओं का सहयोग करते देखा गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live