अपराध के खबरें

बकाया मांगने पर संवेदक ने मजदूर को पीटकर किया अधमरा,एक्टू नेता ने अस्पताल में कराया भर्ती


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय 17 अक्टूबर 2019 ) । शहर के मागोदाम चौक स्थित रेलवे मैकेनाइज्ड लांड्री में 16 अक्टूबर को दलसिंहसराय थाना के बसढ़िया निवासी रामनरेश राय के मजदूर पुत्र प्रभाकर कुमार द्वारा अपने चार माह का बकाया वेतन मांगने पर लांड्री के कान्ट्रेक्टर (संवेदक) संजित कुमार उर्फ पप्पू ने लात,घूसे आदि से बड़ी बेरहमी से उसकी पीटाई कर घायल कर दिया।जानकारी मिलने पर एक्टू नेता सह भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य अशोक कुमार ने सदर अस्पताल ले जाकर उसे धायलावस्था में भर्ती कराया। उसकी खराब स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया । लेकिन परिजनों द्वारा उसे शहर के मोहनपुर रोड स्थित डाक्टर विवेक कुमार से ईलाज कराया जा रहा है। घायल मजदूर से मिलने लाउंड्री के इंचार्ज,लाउंड्री के कर्मचारी सुरज कुमार,श्वेता सिंहा, शीला देवी, अल्पना, विमला देवी, अनिता देवी, रौशन कुमार, ममता देवी,किरन देवी, निभा देवी,रुवीना खातुन, डौली देवी,बंदना देवी, ऊषा देवी, इन्दु देवी,विभा वर्मा,शीला देवी आदि ने भी संवेदक पर उनके साथ भी मारने- पीटने का आरोप एक स्वर में लगाया। मजदूरों ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा,लड़ाई जारी रखेंगे। मौके पर एक्टू नेता अशोक कुमार ने कहा कि मैकेनाइज्ड लांड्री मजदरों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मजदूरों का आर्थिक एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा है।मजदूरों को मात्र चार हजार रुपया देकर लगातार 13 घंटे काम लिया जाता है। यह नियम के विरुद्ध है।
अगर रेल प्रशासन उक्त संवेदक पर कारबाई नहीं करती है तो आल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड युनियन (एक्टू) के बैनर तले चुनाव बाद आंदोलन किया जाएगा। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले का एफआईआर दर्ज कर दोषी संवेदक की गिरफ्तारी की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live