राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आगामी नवंबर माह के 07 तारीख को ब्रह्मर्षि समाज के हितों की रक्षा के लिए गांधी मैदान पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए राम जानकी मंदिर दुधपुरा में ब्रह्मर्षि समाज के लोगों का विशाल आमसभा आयोजित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा आज राजनीति में भूमिहार ब्राह्मण को एकजुट होकरअपनी ताकत दिखाने की जरूरत है शेर कभी सियार को जन्म नहीं देता ब्रह्मर्षि समाज शेर की तरह है वर्तमान राजनेताओं ने समाज की आवाज को दबाने का काम किया है |श्री आशुतोष ने 07 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को गांधी मैदान पटना आने का न्योता दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता सवर्ण मोर्चा के राज्य अध्यक्ष बलराम शर्मा ने किया और संचालन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलु ने किया इस अवसर पर डॉ अमलेन्दु पांडे जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी चंदन मिश्रा राजकुमार ठाकुर आदि ने आम सभा को संबोधित किया स्वागत गीत सौम्या कुमारी मधुसूदन कुमार एवं गौरी शंकर ठाकुर के सांस्कृतिक टीम ने प्रस्तुत किया |आगत अतिथियों का स्वागत माला एवं पीला अंग वस्त्र से नवीन कुमार तिवारी, कुंदन तिवारी, मुरारी तिवारी, मोती कुमार , अशोक तिवारी, उपेंद्र ठाकुर, सुनील तिवारी अधिवक्ता, कृष्ण कुमार तिवारी अधिवक्ता, अशोक मिश्रा, गौतम ठाकुर, पंकज ठाकुर, सचिन कुमार, धनेश्वर तिवारी आदि ने सम्मानित किया । वहीं पंडित विकास झा ने मंत्र उच्चारण और शंखनाद का कार्यक्रम की शुरुआत की उक्त बातों की जानकारी संगठन के कोषाध्यक्ष मिंटू शर्मा और युवा प्रखंड अध्यक्ष राजीव शेखर ने दिया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा