राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के मंथन सभागार में एससी एसटी एसोसिएशन समस्तीपुर मंडल के साथ रेल प्रशासन की इस वर्ष की प्रथम अनौपचारिक बैठक संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा एवं संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया । उक्त बैठक में एससी एसटी एसोसिएशन द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई । जिसमें sc-st समुदाय के कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ मंडल के अन्य रेल कर्मियों की सुरक्षा सुविधा एवं उनके कैरियर उन्नति से लेकर से संबंधित मामलों पर प्रावधानों के अनुसार त्वरित कार्रवाई हेतु निर्णय लिए गए । इस बैठक में समस्तीपुर रेल मंडल के सभी शाखा अधिकारी एससी एसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री लालबाबू राम एवं मंडल अध्यक्ष उमेश रजक सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी शामिल थे । उपरोक्त जानकारी पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के सलाहकार कार्मिक विभाग के सलाहकार एस के मिश्रा के द्वारा जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।