राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज १० अक्टूबर १९ ) । समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड-०४ पछियारी डीह टोला में एक हफ्ते के भीतर आधे दर्जन घरों में चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं। महिला एवं बच्चे समेत वे लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। यदि पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर चोर को पकड़कर जेल नहीं भेजती है तो भाकपा माले पीड़ित एवं ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। घटना की मुआयना के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार की रात टोला के उमेश सिंह के घर में बेटी की शादी के लिए रखे गहना, जेवर, नगदी, कीमती कपड़े की चोरी चोरों ने कर लिया।
उसके बाद बुधवार की रात्रि में बगल के ही परिवार के चार घरों में चोरी की घटना घटी। परिवार के इंद्रजीत सिंह के घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे बक्से निकालकर उसमें से गहना, नगदी एवं कपड़े की चोरी कर ली गई। परिवार में पीड़ित इंद्रजीत सिंह के चचेरे बड़े भाई एवं हिन्दुस्तान के पत्रकार डॉ० राम प्रेम सिंह निराला के घर में छत के रास्ते उतरकर घर के अलग-अलग कमरे में सोए महिला, पुरूष एवं बच्चे को बाहर से ताला लगाकर दूसरे कमरे में लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच लोगों के जग जाने एवं शोर मचाने पर चोर पिछवाड़े का दरवाजा खोल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। इसी परिवार में पत्रकार के चाचा एवं एक अन्य चचेरे भाई के घर में भी छत के सहारे उतरकर दरवाजा खोलने की कोशिश की परन्तु सफल नहीं हो पाए। माले नेता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गस्ती करें जैसे वर्षों पूर्व में किया जाता रहा है ।
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज १० अक्टूबर १९ ) । समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड-०४ पछियारी डीह टोला में एक हफ्ते के भीतर आधे दर्जन घरों में चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं। महिला एवं बच्चे समेत वे लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। यदि पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर चोर को पकड़कर जेल नहीं भेजती है तो भाकपा माले पीड़ित एवं ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करेगी। घटना की मुआयना के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार की रात टोला के उमेश सिंह के घर में बेटी की शादी के लिए रखे गहना, जेवर, नगदी, कीमती कपड़े की चोरी चोरों ने कर लिया।
उसके बाद बुधवार की रात्रि में बगल के ही परिवार के चार घरों में चोरी की घटना घटी। परिवार के इंद्रजीत सिंह के घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे बक्से निकालकर उसमें से गहना, नगदी एवं कपड़े की चोरी कर ली गई। परिवार में पीड़ित इंद्रजीत सिंह के चचेरे बड़े भाई एवं हिन्दुस्तान के पत्रकार डॉ० राम प्रेम सिंह निराला के घर में छत के रास्ते उतरकर घर के अलग-अलग कमरे में सोए महिला, पुरूष एवं बच्चे को बाहर से ताला लगाकर दूसरे कमरे में लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच लोगों के जग जाने एवं शोर मचाने पर चोर पिछवाड़े का दरवाजा खोल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। इसी परिवार में पत्रकार के चाचा एवं एक अन्य चचेरे भाई के घर में भी छत के सहारे उतरकर दरवाजा खोलने की कोशिश की परन्तु सफल नहीं हो पाए। माले नेता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गस्ती करें जैसे वर्षों पूर्व में किया जाता रहा है ।