राजेश कुमार वर्मा
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पटोरी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारी, जवान, चौकीदार के साथ पटोरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार, बहादुरपुर पटोरी, लगुनिया, कुशो चौक, इस्माइलपुर, चकरजल्ली, चकसाहो, फतेहपुर, चांदपुरा, गोरगामा, स्टेशन रोड, हसनपुर सूरत, ताराधमौन, क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही अवैध शराब कारोबारियों, ताड़ी की आड़ में शराब बेचने वाले लोगों के यहाँ छापामारी कर हजारों लीटर मिलावटी ताड़ी को नष्ट किया गया साथ ही हिदायत भी दिया गया कि दुर्गा पूजा को सफल बनाने में सहयोग करें ।
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पटोरी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारी, जवान, चौकीदार के साथ पटोरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार, बहादुरपुर पटोरी, लगुनिया, कुशो चौक, इस्माइलपुर, चकरजल्ली, चकसाहो, फतेहपुर, चांदपुरा, गोरगामा, स्टेशन रोड, हसनपुर सूरत, ताराधमौन, क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही अवैध शराब कारोबारियों, ताड़ी की आड़ में शराब बेचने वाले लोगों के यहाँ छापामारी कर हजारों लीटर मिलावटी ताड़ी को नष्ट किया गया साथ ही हिदायत भी दिया गया कि दुर्गा पूजा को सफल बनाने में सहयोग करें ।