अपराध के खबरें

ई रिक्शा पलटने से सवार युवती गम्भीर रूप से घायल सदर अस्पताल में हुई भर्ती

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी पंचायत स्थित हरिमोहन गोविंद के क्लिनिक के पास ई रिक्शा पलटने से उसपे सवार एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की पहचान नागरबस्ती निवासी मो कमरे आलम की पुत्री नाजदा परवीन के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नाजदा समस्तीपुर शहर से मार्केटिंग कर अपने घर नागरबस्ती ई रिक्शा से वापस जा रही थी तभी सारी के हरिमोहन गोविंद के क्लिनिक के पास गणपति इंटर प्राइजेज कम्पनी का ई रिक्शा चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ई रिक्शा वही पर पलट गया जिससे उस पर सवार नाजदा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को सदर अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने इलाज किया । बाद में परिजनों उसे बेहतर इलाज के लिये निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि इन दिनों ई रिक्शा वाले बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ी चलाते हैं इतना ही नही चालक के पास ड्राईवरी लाइसेंस के अलावा गाड़ी का इन्श्योरेंस भी नही है। जिससे ई रिक्शा से मिलने वाले राजस्व का खुलमखुल्ला चोरी हो रहा है । जिसे देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live