राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड के पुरानी बाजार के दुर्गा मंदिर के निकट संजय किराना स्टोर में रविवार को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में लाखों रूपये की सामग्री जलकर राख हो चुका है। बताया जाता है कि उस दुकान के गल्ले में ₹80000 रूपये नगदी कैश भी जल कर राख हो गया । जिसके कारण पीड़ित दुकानदार काफी मर्माहत है ।
पब्लिस बाय अरविद्र पाल