राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती समारोह के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती समारोह जिले में सोल्लास मय वातावरण में मनाया गया । समस्तीपुर समाहरणालय में राजकीय सम्मान के साथ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सर्वप्रथम गांधीजी को माल्यार्पण किया उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी को राजकीय सम्मान के साथ माल्यार्पण करते हुऐ अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस मौके पर पत्रकारों ने भी समाहरणालय में स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । मौके पर अपर समाहर्ता, जिला उप विकास आयुक्त, ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित दर्जनों जिला वरीय प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारियों के साथ पत्रकार विजय कुमार, तरूण कुमार, मृत्युंजय ठाकुर, झुन्नू बाबा , राजेश कुमार वर्मा , उषितचंद लाल इत्यादि मौजूद थे । वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर मध्य विद्यालय, रेलवे गोल्फ फिल्ड मध्यविधालय के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया ।