राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर नवादा के सांसद चंदन कुमार राज्यसभा सदस्य राम नाथ ठाकुर ने सोमवार को स्थानीय भाजपा नेता मनोज गुप्ता के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी प्रिंस राज को यहां की जनता भारी मतों से विजई बनाने के लिए मन बना चुकी है और भारी मतों से प्रिंस राज विजय होंगे। लोकसभा क्षेत्र से चार चार बार जनता द्वारा नकारे नकारे जा चुके कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं जो पराजित होने के बाद कभी भी लोगों से मिलने की जरूरत नहीं समझी। जो उन्हें वोट भी दिया उनके दुख दर्द में भी कभी शामिल होने की जरूरत नहीं समझा । सांसद ने कहा की 370000 से ज्यादा मतों से प्रिंस राज विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि 2004 के पूर्व बिहार में जो स्थिति थी उसे लोग भूल नहीं पाए हैं पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा की दशा को देखकर आज भी लोग आज के दिन तुलना करते हैं आज के दिन की तुलना करते हैं उन्होंने कहा देश का विकास मान-सम्मान जो बढ़ाने में एनडीए की सरकार की भूमिका रही है उसे लोग याद करते हैं । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर ही नहीं बिहार के अन्य उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी । नेताओं ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर आज भी बरकरार है और लोगों को विश्वास है कि इनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढे़गा ।इससे पूर्व दोनों सांसदों सहित अन्य नेताओं को मिथिला के परंपरा अनुसार भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता ने पाग ,चादर और पुष्प माला प्रदान कर को सम्मानित किया । मौके पर राकेश कुमार सिंह ,आनंद कुमार गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष लोजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ भुतपूर्व मुखिया मनीष कुमार, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, डॉ राकेश कुमार आदि उपस्थित थे ।