अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला में 24 घंटे में ०५ लोगों को अपराधियों ने गोलियों से की छलनी जिसमें ०४ लोगों की मौत से सहमे जिलावासी ।
समस्तीपुर में लोकसभा के उपचुनाव को लेकर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी चौकसी के बीच आखिर कैसे अपराधी हथियार के साथ जिला के विभिन्न जगहों पर पहुंच रहे है। जिला प्रशासन को ये घटना एक चुनौती दे रही है । लेकिन आम जनता को भयमुक्त वातावरण और जानमाल की सुरक्षा चाहिए ।
राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने एक भेंट में हमारे प्रतिनिधि को कहा की दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधियों के द्वारा प्रशासन को खूली चुनौती देते हुए इन दिनों जिला में घटना दर घटना को अंजाम दिया जा रहा है । चुनाव बाद आंदोलन करने की पार्टी नेतृत्व में निर्णय लिया गया है।