राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मिथिलाचंल प्रक्षेत्र के गौरवशाली, अतीत गौरवशाली धरोहर और एतिहासिक औद्योगिक विरासत को मटियामेट करनेवाली ताकते फिर समस्तीपुर ससंदीय उपचुनाव मे मतदाताओं की वोट की ताकतऔर अधिकार को छीन करने पर तुली हैं ससंदीय क्षेत्र के खानपुर, वारिसनगर रोसड़ा, शिवाजीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी श्रीमती रंजू देवी के प्रचार अभियान चलाते हुए मतदाताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा ने उक्त बातें कही हैं पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि औधोगिक विरासत को विनाश कर किसानों के गन्ना की फसले को चौपट करने वाली ताकतों को मुहतोड़ जबाव देने की सही समय हैं और मतदाता मालिक भी मन बन चुका है । उन्होंने कहा कि युवा क्रातिकारी पार्टी परिवर्तन काअभियान चलाया हैं और आम मतदाताओं, वचिंत समाज की प्रत्याशी श्री मति रंजू देवी के पक्ष मे सैलाब उमड़ चुका हैं । अभियान मे प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी सूरज सिह , राजू राय , सोनू कुसवंसी, जिलाध्यक्ष रंजीत झा उर्फ मंटु झा , नूनू मिश्रा अभिषेक आदि शामिल थे ।