अपराध के खबरें

इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा कल से शुरू



राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार । ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। एम०आर० जनता महाविधालय, महेशपट्टी, उजियारपुर में कल १८.१०.२०१९ से इंटर सत्र २०१८-२० का टेस्ट परीक्षा शुरु होगा, जो २५.१०२०१९ तक चलेगा । महाविधालय महेशपट्टी, के प्राचार्य राम बाबू रजक के हवाले से मीडिया प्रभारी प्रो० प्रवीण कुमार झा प्रेम ने बताया कि -बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर इस सेंटर परीक्षा मे उक्त सत्र के सभी छात्र/छात्राओं को सम्मिलित होना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जो विधार्थी सम्मिलित नहीं होगें, उन्हें वार्षिक परीक्षा २०२० में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live