राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चकसाहो काली स्थान से डीसीएम ट्रक में रुई के गद्दे के नीचे 25 कार्टन शराब यानी 217 लीटर हरियाणा ब्रांड पार्टी स्पेशल शराब बरामद किया गया साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार एएसआई विनय पासवान ने 25 कार्टून यानी 217 लीटर शराब बरामद किया हैं। बता दें कि उस गाड़ी के आगे, पीछे ,बग़ल में डाक पार्सल लिखा हुआ था। गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ किया गया तो पता चला कि वह शराब की गाड़ी हरियाणा से चल कर बिहार में कई जगह डिलीवर किया था बचे हुए शराब को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कंटेनर सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफल हुआ आरोप पत्र दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पब्लिस बाय अरविद्र पाल