राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) आज दिनांक 11.10.19 को पुसा प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित राजद नेता सुबोध राय के आवास पर चुनाव अभियान की समीक्षा की गयी । अध्यक्षता व संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज राय ने की ।
जनसम्पर्क अभियान में और तेजी लाने, प्रचार वाहन निकालने , सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय लिया गया ।
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी । क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहों से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है l
मौके पर वरीय राजद नेता यदुलाल सिंह , प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, लक्ष्मण राय, रामशरण महतो, शेखर राय, संजय पासवान, प्रभात कुमार , अजीत कुमार, राकेश कुमार, मो० र्मुतुजा, सुबोध राय, संदीप कुमार आदि मौजूद थे ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) आज दिनांक 11.10.19 को पुसा प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित राजद नेता सुबोध राय के आवास पर चुनाव अभियान की समीक्षा की गयी । अध्यक्षता व संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज राय ने की ।
जनसम्पर्क अभियान में और तेजी लाने, प्रचार वाहन निकालने , सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय लिया गया ।
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी । क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहों से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है l
मौके पर वरीय राजद नेता यदुलाल सिंह , प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, लक्ष्मण राय, रामशरण महतो, शेखर राय, संजय पासवान, प्रभात कुमार , अजीत कुमार, राकेश कुमार, मो० र्मुतुजा, सुबोध राय, संदीप कुमार आदि मौजूद थे ।