राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेल सोनपुर रेल डिवीजन के बरौनी जंक्शन एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। खासकर किशोरावस्था के कुछ लड़के बाकायदा एक गिरोह बनाकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को भी इस तरीके की एक वारदात 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्स्प्रेस में मधेपुरा के एक यात्री के साथ घटी। जानकारी के अनुसार नियत समय 6:40 बजे जब यह ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 03 से प्रस्थान की, तभी कुछ दूरी पर 07 नंबर केबिन के समीप दुलरूआ धाम के पास यह वैक्यूम होकर खड़ी हो गयी। इंजन से एकदम सटे एसएलआर कोच में सफर कर रहे मधेपुरा निवासी कुमार विकाश, जो समस्तीपुर में एक निजी बैंक में कार्यरत हैं, अपने मोबाइल (नोट-5 प्रो) से किसी से बात कर रहे थे की तभी लगभग 14 वर्षीय किशोर, यात्री का मोबाइल लेकर चंपत हो गया। यात्रीगण कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह वहाँ से रफूचक्कर हो गया। कई अन्य यात्रियों ने बताया की एक गिरोह, संगठित एवं सुनियोजित तरीके से इस प्रकार के चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आये दिन हो रही इस प्रकार की घटनाओं ने एक तरफ जहां सुरक्षित यात्रा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों में भय का वातावरण भी देखा जा रहा है।