राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । महापर्व छठ के नहाए खाए के अवसर पर धूरलख पंचायत, समस्तीपुर अंतर्गत केशव किशोर उर्फ संतोष कुमार द्वारा 125 छठ व्रतियों को सूप नारियल नींबू और साड़ी देने का काम किया गया। केशव किशोर ने बताया कि विगत 15 वर्षों से यह समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं और यह उपहार उन जरूरत मंद महिलाओं को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से विपन्न है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप से आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं समाजसेवी सह जिला पार्षद समस्तीपुर पति शिव शंकर राय ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशीला कुमारी सिन्हा , परमेश्वर प्रसाद प्रभात सिंह , किशन कुमार , राजू वर्मा , शंकर रंजन, आदित्य राज, शीतांशु रंजन, अमन कुमार, आकांक्षा कुमारी , विनोद कुमार, सतीश कुमार, रामबाबू कुमार , कमल किशोर कुमार सुमित कुमार एवं आनंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया ।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद करने का काम समाज सेवी केशव किशोर उर्फ संतोष कुमार ने किया।