राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के स्वंयसेवकों ने आज आजाद हिन्द फौज की 'रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेण्ट' के कमांडर कैप्टन लक्ष्मी सहगल की जयन्ती के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित किया । उक्त अवसर पर उनलोगों ने कहां की कैप्टन लक्ष्मी सहगल की जन्म २४ अक्टूबर १९१४ को हुई । आज कैप्टन लक्ष्मी सहगल का 105वां जन्मदिन है। वे आजाद हिन्द फौज की अधिकारी तथा आजाद हिन्द सरकार में महिला मामलों की मंत्री थीं। पेशे से वे डॉक्टर थीं । वे आजाद हिन्द फौज की 'रानी लक्ष्मी बाई रेजिमेन्ट' की कमाण्डर थीं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया। कैप्टन लक्ष्मी सहगल की स्मृति को उनके 105 वें जन्मदिन के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजली देतेे हुऐ कैप्टन लक्ष्मी सहगल को याद किया। श्ररद्धांजलि अर्पित करने वाले पत्रकार राजेश कुमार वर्मा, सुरेश राय, राहुल कुमार, पुनम वर्मा सहित दर्जनों शामिल है ।