गिरीश चन्द्र मिश्रा
हाजीपुर/पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।
वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत वलिगांव थाना के दरगाह बेला पंचायत चिकनौटा चौक पर देर रात्री दिनांक ०७-अक्टुबर 19 को अपने हीं बेटे ने मां को गड़ांसै से गर्दन काट हत्या कर दी । मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात पर मां और बेटे में विवाद हो गया था बस क्या था कलयुगी बेटे ने आग बबूला होकर अपनी मां को धड़ से सर अलग कर मौत के घाट उतार दिया । आरोपी भोला पासवान घटना को अंजाम देते हुए मौकाएवारदात से फरार हो गया है। घटना की सूचना फैलते ही लोग मृतिका के घर पर जुटने लगे । घटनास्थल पर पुलिस समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचे ।
समस्तीपुर कार्यालय से पब्लिस