राजेश कुमार वर्मा
क्वार्टर फाइनल में सुपौल ने रोहतास, बांका ने पूर्णिया, भागलपुर ने कटिहार व एकलव्य बिहार ने मुंगेर को पराजित किया
राज्यस्तरीय विधालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान गेंद को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते खिलाड़ी
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर ( मिर्जापुर ) के क्रीड़ा मैदान में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विधालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) के फाइनल मुकाबले में सुपौल व एकलव्य बिहार की टीम ने जगह बना लिया है। पहले सेमीफाइनल मैच में सुपौल ने ट्राइब्रेकर के सहारे बांका को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बना लिया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं किया गया।फलस्वरूप निर्णायक ने इसे ट्राइब्रेकर में ले जाने का निर्णय लिया। ट्राइब्रेकर में सुपौल की टीम ने बांका को 2-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच एकलव्य बिहार व भागलपुर के बीच खेला गया।इस मैच में एकलव्य बिहार की टीम ने अपने उम्दा खेल की बदौलत पहले मध्यान्तर में 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त भागलपुर पर कायम रखा। एकलव्य बिहार की ओर से 20 वें मिनट में विकास कुमार सिंह ने गोल दागे। दूसरे मध्यान्तर में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कोई भी गोल नहीं दागे गए।इस प्रकार एकलव्य बिहार की टीम ने 1-0 से मैच को जीत फाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार सिंह, ओपोलो डेन्टल के निदेशक प्रमुख डा.ज्ञानेन्द्र कुमार व सीओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया।इससे पूर्व कला-संस्कृति,युवा व खेल विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान व विधापति फुटबॉल क्लब के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में सुपौल की टीम ने ट्राइब्रेकर के सहारे 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांका ने ट्राइब्रेकर वाले इस मैच में 6-5 से बांका को पराजित कर दिया।इससे पहले निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की ओर से 1-1 गोल दागे गए थे।तीसरे क्वार्टर फाइनल में भागलपुर ने कटिहार को 2-1 से पराजित किया।भागलपुर की ओर से मनीष व वीर कुमार ने एक-एक गोल दागे दूसरी ओर कटिहार की ओर से जोएन मुर्मू ने एक गोल किया।वहीं अंतिम क्वार्टर फाइनल में एकलव्य बिहार की टीम ने मुंगेर की टीम को सडेन डेथ में हुए दिलचस्प मुकाबले में हराया।इस मैच में निर्धारित 60 मिनट में दोनों ही टीमों की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। इसमें दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रही।फलस्वरूप रेफरी ने मैच को ट्राइब्रेकर में ले जाने का निर्णय लिया।ट्राइब्रेकर में भी दोनों ही टीम 3-3 से बराबरी पर रही।इसके बाद हुए सडेन डेथ का मुकाबला काफी रोमांचक रहा।जहां एकलव्य बिहार की टीम ने 5-4 से मुंगेर को पराजित कर बाजी मार ली।खेल के आयोजन में विधापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, मुख्य रेफरी अहमद हुसैन, शाहिद आलम, दानिश अहमद, आनंद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, तरूण कुमार, नीतीश कुमार मिश्रा, उद्धोषक धीरज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुभित कुमार सिंह, मदन कुमार भगत, नीरज सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बतलाया कि गुरूवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुपौल व एकलव्य बिहार के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, शिवम सत्यम, रजनीश पांडेय, राम कुमार, अंशु सिन्हा, सचिव धीरज कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह,
नीरज कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,राहुल सिंह, अमित भगत आदि मौजूद रहे।
क्वार्टर फाइनल में सुपौल ने रोहतास, बांका ने पूर्णिया, भागलपुर ने कटिहार व एकलव्य बिहार ने मुंगेर को पराजित किया
राज्यस्तरीय विधालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान गेंद को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते खिलाड़ी
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर ( मिर्जापुर ) के क्रीड़ा मैदान में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विधालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) के फाइनल मुकाबले में सुपौल व एकलव्य बिहार की टीम ने जगह बना लिया है। पहले सेमीफाइनल मैच में सुपौल ने ट्राइब्रेकर के सहारे बांका को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बना लिया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं किया गया।फलस्वरूप निर्णायक ने इसे ट्राइब्रेकर में ले जाने का निर्णय लिया। ट्राइब्रेकर में सुपौल की टीम ने बांका को 2-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच एकलव्य बिहार व भागलपुर के बीच खेला गया।इस मैच में एकलव्य बिहार की टीम ने अपने उम्दा खेल की बदौलत पहले मध्यान्तर में 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त भागलपुर पर कायम रखा। एकलव्य बिहार की ओर से 20 वें मिनट में विकास कुमार सिंह ने गोल दागे। दूसरे मध्यान्तर में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कोई भी गोल नहीं दागे गए।इस प्रकार एकलव्य बिहार की टीम ने 1-0 से मैच को जीत फाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार सिंह, ओपोलो डेन्टल के निदेशक प्रमुख डा.ज्ञानेन्द्र कुमार व सीओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया।इससे पूर्व कला-संस्कृति,युवा व खेल विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान व विधापति फुटबॉल क्लब के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में सुपौल की टीम ने ट्राइब्रेकर के सहारे 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांका ने ट्राइब्रेकर वाले इस मैच में 6-5 से बांका को पराजित कर दिया।इससे पहले निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की ओर से 1-1 गोल दागे गए थे।तीसरे क्वार्टर फाइनल में भागलपुर ने कटिहार को 2-1 से पराजित किया।भागलपुर की ओर से मनीष व वीर कुमार ने एक-एक गोल दागे दूसरी ओर कटिहार की ओर से जोएन मुर्मू ने एक गोल किया।वहीं अंतिम क्वार्टर फाइनल में एकलव्य बिहार की टीम ने मुंगेर की टीम को सडेन डेथ में हुए दिलचस्प मुकाबले में हराया।इस मैच में निर्धारित 60 मिनट में दोनों ही टीमों की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। इसमें दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रही।फलस्वरूप रेफरी ने मैच को ट्राइब्रेकर में ले जाने का निर्णय लिया।ट्राइब्रेकर में भी दोनों ही टीम 3-3 से बराबरी पर रही।इसके बाद हुए सडेन डेथ का मुकाबला काफी रोमांचक रहा।जहां एकलव्य बिहार की टीम ने 5-4 से मुंगेर को पराजित कर बाजी मार ली।खेल के आयोजन में विधापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, मुख्य रेफरी अहमद हुसैन, शाहिद आलम, दानिश अहमद, आनंद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, तरूण कुमार, नीतीश कुमार मिश्रा, उद्धोषक धीरज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुभित कुमार सिंह, मदन कुमार भगत, नीरज सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बतलाया कि गुरूवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुपौल व एकलव्य बिहार के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, शिवम सत्यम, रजनीश पांडेय, राम कुमार, अंशु सिन्हा, सचिव धीरज कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह,
नीरज कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह,उमेश प्रसाद सिंह,राहुल सिंह, अमित भगत आदि मौजूद रहे।