अपराध के खबरें

रावण विध्वंस लीला के लिए प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारियों का लिया जिलाधिकारी ने लिया जायजा


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०१ दिनांक ०५ अक्टुबर १९ के माध्यम से प्रेस को बताया गया है कि समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा रावण विध्वंस लीला हेतू प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई । पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि जिले में रावण विध्वंस लीला कुल ६८ स्थानों पर होना हैं । इन सभी स्थलों पर दण्डाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रावण विध्वंस लीला स्थल पर बैरिकेटिंग कराया जाऐ ताकि दर्शक उस बैरीकेट के अंदर न जाके । इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी स्थल पर आज ही पहुंचकर वस्तुस्थिति जान लें । कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकास द्वार पर्याप्त संख्या में हों ।वहीं संचालक ( ऑर्गेनाइजर ) रावण विध्वंस लीला स्थल पर ध्वनि विस्तारकयंत्र अवश्य रखें । इसके साथ ही रावण विध्वंस लीला कार्यक्रम संध्या ०५.०० बजे से पूर्व अवश्य. करा लिया जाऐ , ताकि अंधेरे में दर्शक को घर वापस लौटने में परेशानी ना हो । इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम का विडियोग्राफी अवश्य कराये। यह कार्यक्रम अगर रेलवे लाइन के आस - पास हो तो प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी. संचालक ( ऑर्गेनाइजर ) से कहकर थोड़ा दूरी पर कराने को कहेंगे । इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी एंव दण्डाधिकारी लगातार चौकस रहेंगे । इस ब्रिफिंग में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा के साथ ही अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद सहित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह एंव अन्य वरीय जिला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live