राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । "भारत के बिस्मार्क" भारत के लौहपुरुष तथा "सरदार" जैसे उपनामों से चर्चित स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की १४४वीं जयंती ३१ अक्टूबर को रेल प्रशासन द्वारा पूरे उत्साह एंव उमंग के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया । इस अवसर पर रेल मंडल प्रशासन की ओर से "रन फॉर युनिटी" मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से इंदिरा स्टेडियम तक आरपीएफ के जवानों के द्वारा मार्च पास्ट , स्काउट एंव गाइड के कैडेटों द्वारा "ईमानदारी-एक जीवन शैली" थीम पर रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में समस्त रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा "राष्ट्रीय एकता" का शपथ दिलाया गया । इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मियों को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म के उपलक्ष्य में ही केन्द्रीय सतर्कता आयोग के मार्गदर्शन में पूर्व मध्य रेल के सतर्कता संगठन के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" मनाया जाता है । इस वर्ष भी यह सप्ताह २८ अक्टूबर से २२ नवम्बर तक मनाया जा रहा है। इसमें रेल प्रशासन द्वारा रेलकर्मचारियों से जुड़े उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय स्कूल, विधालय एंव कॉलेजों में लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है । उपरोक्त जानकारी मंडल रेल प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया कर्मियों को दिया है ।