अपराध के खबरें

राज्यस्तरीय विघालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सुपौल 4-2 से विजयी ट्राइब्रेकर से हुआ दो मैचों का फैसला


राजेश कुमार वर्मा
विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।कला - संस्कृति, युवा व खेल विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में प्रखंड के विधापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विधालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14 )के उद्घाटन मुकाबले में सुपौल ने ट्राइब्रेकर के सहारे लखीसराय को 4-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। रविवार को लखीसराय व सुपौल के बीच खेले गए पहले मैच में निर्धारित 60 मिनट के खेल में लखीसराय व सुपौल की टीम 1-1 से बराबरी पर रही।खेल के तीसरे मिनट में ही लखीसराय के फारवर्ड खिलाड़ी शेरू कांटा ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी।जवाबी कार्रवाई में सुपौल की टीम के मो.इस्तेशाम ने खेल के 29 वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया जो मैच के अंत तक बरकरार रहा।नतीजतन निर्णय हेतु रेफरी ने मैच को ट्राइब्रेकर में ले गए।इसमें सुपौल ने लखीसराय को 4-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच जमुई व वैशाली के बीच हुआ।जो विवादों के घेरे में रहा।अंडर प्रोटेस्ट खेले गए इस मैच में 8-0 से विजयी होने वाली टीम जमुई को खिलाडियों के निर्धारित उम्र से अधिक उम्र के खिलाङी के आरोप साबित होने पर तत्क्षण गठित पैनल द्वारा जमुई की टीम को प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया गया।वहीं दूसरी ओर इस मैच में 0-8 से हारी हुई वैशाली की टीम को विजयी घोषित करते हुए अगले चक्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी।वहीं तीसरे मैच में बक्सर ने गया को 2-0, चौथे मैच में दरभंगा ने पूर्वी चंपारण को 2-0 तथा पांचवें मैच में बेगूसराय व खगङिया के बीच निर्धारित समय में दोनों ही टीमों की ओर से 1-1 दागे गए। मैच बराबरी पर होने पर निर्णायक मंडल ने ट्राइब्रेकर के सहारे खेल को आगे बढ़ाया। जहां बेगूसराय ने खगङिया को 10-9 से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। खेल के आयोजन में विघापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला, मुख्य रेफरी अहमद हुसैन, मो.शाहिद, मो.दानिश अहमद, आनंद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, तरूण कुमार, उद्धोषक धीरज कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, मदन कुमार भगत आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बतलाया कि सोमवार को कुल पंद्रह मुकाबले खेले जाएंगे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live