राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शाहपुर पटोरी/ समस्तीपुर 02/ अक्तूबर 2019 को
जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के सरारी स्थित कैंप पर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर लोकसभा सांसद नित्यानंद राय । उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व गंगा नदी के बांध का लिया जायजा साथ ही साथ केन्द्रीय गृहमंत्री नित्यानंद राय ने बाढ़ प्रमंडल दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता प्रिय शंकर अप्पू , सहायक अभियंता राजन कुमार, कनीय अभियंता जितेश रंजन को गंगा नदी के बांध को अच्छी तरह से मरम्मत व बांध पर मिट्टी से भरा बोरा रखने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, मोहिउद्दीननगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, निसु कुमार, जितेंद्र चौहान , राज कपूर सिंह ,रवीश सिंह , रजनीश पोद्दार, संतोष पोद्दार जैसे सैकड़ो लोगों मौजूद थे ।
मालूम हो कि बुधवार को दोपहर 12 :00 बजे के रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी की जलस्तर ख़तरे के निशान से 1.60 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है ।