राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। समस्तीपुर नगर थाना पुलिस ने कई कांड में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । समस्तीपुर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह के द्वारा नगर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया गया कि समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में विगत 9 अक्टूबर 19 को पालीवाल ड्रग एजेंसी में अपराधियों के द्वारा हथियार के साथ की गई लूटपाट कांड में एक अपराधी राजू उर्फ बिट्टू को पुलिस ने हिरासत में लिया है । इससे पूर्व भी एक अपराधी मोहम्मद अमजद को इस लूट कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसके साथ ही बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के साथ छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल द्वारा नगर थाना कांड संख्या 249/ 19 दिनांक 10 अक्टुबर 19 धारा 395 भारतीय दंड विधान संहिता के अन्तर्गत इस कांड वैज्ञानिक तरीके से उद्घभेदन किया गया । इस घटना में मुख्य भूमिका मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया पिता उदय प्रकाश निवासी कबीर आश्रम स्टेशन रोड नगर थाना जिला समस्तीपुर का रहने वाला था । इस कांड के अनुसंधान क्रम में ही मोहम्मद अमजद पिता मोहम्मद शाहिद भमरूपुर मोहनपुर निवासी को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है । इसी कांड में आज दिनांक 22 अक्टूबर को थाना पर 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया इंदिरा स्टेडियम के पास देखा गया है । थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सेक्टर मोबाइल के सिपाही द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए दिशा में गए तो पुलिस को देखते ही दो लड़का दो दिशा में भागा एक लड़का जो बाहर रोड के तरफ भागा उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । उन्होंने आगे बताया कि हिरासत में लिऐ जाने के बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में फंसा हुआ एक देसी पिस्तौल मिला। जिसमें दो गोली ०९ एम एम लोडेड मैगजीन मिला । हिरासत में लिए जाने वाले अपराधी ने अपना नाम राजू उर्फ बिट्टू चौधरी पिता अशोक महतो निवासी बी० एलौथ, थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर बताया । इसके साथ ही भागे हुए लड़का के संबंध में बताया कि वह मनीष कुमार उर्फ मनीराम उर्फ मनिया था जो पालीवाल ड्रग एजेंसी वाले घटना में मुख्य अपराधी के तौर पर वांछित है । हिरासत में लिए गए अपराधी ने पालीवाल ड्रग एजेंसी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है । इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा में कैद फोटो से भी राजू उर्फ बिट्टू चौधरी की पहचान की गई है । गिरफ्तार अपराधी महुआ थाने में दर्ज होमगार्ड हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है ।इसके साथ ही मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुऐ सोने की लूटपाट कांड में भी संलिप्त है । अपनी स्वीकारोक्ति ब्यान में कई अपराधी का नाम भी बताया है । नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित अवर पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह , महेश कुमार पासवान के साथ ही कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।