राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में डॉक्टर की लापरवाही के चलते मोहम्मद नफीस की हुई इलाज के दर्रमियान मौत । मिली जानकारी के अनुसार विगत 4 महीना से मोहम्मद नफीस पोस्ट शाहपुर बघौनी ग्राम फाजिलपुर वार्ड नंबर 10 पेट में दर्द होने के कारण ताजपुर में डॉक्टरों से इलाज कराया । वीरेंद्र कुमार डॉक्टर के साथ ही डॉ० अफजाल इन लोगों के द्वारा सही इलाज नहीं किया गया और इलाज जारी रखा ।मृतक के पुत्र सेराज अंसारी ने बताया कि लगातार इनलोगों के द्वारा इलाज किया गया लेकिन तबियत ठीक नहीं हो सका तो इनलोगों के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया । तो इन्हें एम्स पटना ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने इलाज के दरर्मियान कहा कि बहुत देर हो चुका है । आपलोग इन्हें लाने में बहुत देर कर दी है और सारी जांच वगैरह डॉक्टर ने लिखा । ताजपुर में डॉक्टरों के पास हुनर की कमी है। 50% सही इलाज करते हैं, डॉक्टर द्वारा जांच इतना लिख दिया जाता हैं की मरीज जांच करवाते करवाते दुनिया से ही उपर चला जाता है । मालूम हो की मृतक मोहम्मद नफीस के 7 बच्चे दो बेटी पांच बेटा हैं जिन्हें लोगों द्वारा सांत्वना दिया जा रहा है। कल फजीर के नमाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक मृदुल भाषी के साथ ही परहेज गार भी थे और पांचों वक्त के नमाज अदा किऐ बिना रहते नहीं थे । इनकी मृत्यु से पुरे गांव में शोक की लहर फैली हुई हैं।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में डॉक्टर की लापरवाही के चलते मोहम्मद नफीस की हुई इलाज के दर्रमियान मौत । मिली जानकारी के अनुसार विगत 4 महीना से मोहम्मद नफीस पोस्ट शाहपुर बघौनी ग्राम फाजिलपुर वार्ड नंबर 10 पेट में दर्द होने के कारण ताजपुर में डॉक्टरों से इलाज कराया । वीरेंद्र कुमार डॉक्टर के साथ ही डॉ० अफजाल इन लोगों के द्वारा सही इलाज नहीं किया गया और इलाज जारी रखा ।मृतक के पुत्र सेराज अंसारी ने बताया कि लगातार इनलोगों के द्वारा इलाज किया गया लेकिन तबियत ठीक नहीं हो सका तो इनलोगों के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया । तो इन्हें एम्स पटना ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने इलाज के दरर्मियान कहा कि बहुत देर हो चुका है । आपलोग इन्हें लाने में बहुत देर कर दी है और सारी जांच वगैरह डॉक्टर ने लिखा । ताजपुर में डॉक्टरों के पास हुनर की कमी है। 50% सही इलाज करते हैं, डॉक्टर द्वारा जांच इतना लिख दिया जाता हैं की मरीज जांच करवाते करवाते दुनिया से ही उपर चला जाता है । मालूम हो की मृतक मोहम्मद नफीस के 7 बच्चे दो बेटी पांच बेटा हैं जिन्हें लोगों द्वारा सांत्वना दिया जा रहा है। कल फजीर के नमाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक मृदुल भाषी के साथ ही परहेज गार भी थे और पांचों वक्त के नमाज अदा किऐ बिना रहते नहीं थे । इनकी मृत्यु से पुरे गांव में शोक की लहर फैली हुई हैं।