राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के कसौर गांव में सिनियर ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रंजीत कुमार फर्स्ट डेन ब्लेक बेल्ट विजेता घोषित हुए। द्वितीय स्थान पर गौतम कुमार फर्स्ट डेन ब्लेक बेल्ट रहें। वहीं अविनाश कुमार, नितिन कुमार, विक्रम कुमार, रंजीत कुमार येलो बेल्ट विजेता रहें। वर्तमान में रंजीत कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वारिसनगर में स्वास्थ्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। जो रामकेवल प्रसाद, लाटबसेपुरा मुशरीघरारी के रहने वाले के पुत्र हैं। यह प्रतियोगिता जिला कराटे एशोशिएशन के महासचिव वरूण कुमार के नेतृत्व में किया गया। मौके पर अध्यक्ष डाॅ. अमिता, औसेफा के निदेशक देव कुमार, निरज कुमार, विनय कुमार, हेमंत कुमार, मनोज कुमार, विक्की कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार, कुन्दन कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इनसबों से हमलोगो को आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा