अपराध के खबरें

समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिला राजद समस्तीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित "तिरंगा विवाह भवन" में जिला राजद समस्तीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की समीक्षा की गयी तथा कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिए गए l उक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की l
बैठक को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में राजद के प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री रामविचार राय ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार को जिताने की अपील किया l उन्होंने घर -2 जाकर जनसम्पर्क करने , सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं करने , प्रचार गाड़ियों को बूथ स्तर तक भेज कर प्रचार -प्रसार कराने तथा अपार बहुमत से डाo अशोक कुमार को जिताने का निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया l पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय ने कहा कि बिहार की लचर कानून व्यवस्था अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है l बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती, रंगदारी और हर तरह के काले कारनामे सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैं l इस भयावह माहौल में आम आदमी सहम सहम कर अपनी जान बचाते गुजर बसर करने को विवश है l
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता व स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी । क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहों से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है
मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक रामविचार राय, राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधायक रामचन्द्र निषाद , राजद उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, वरीय नेता यदुलाल महतो , प्रांतीय नेता प्रेमप्रकाश शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय
हरेन्द्र कुमार , रोशन यादव , पिंकी राय, पूनम देवी , रामविनोद पासवान , प्रमोद राम, मन्नू पासवान , रामकलेवर ठाकुर, विजय यादव , राजेंद्र राम , दीपक यादव , अजित यादव , जयशंकर राय, अरुण राय, मोo फैयाज , नागमणि , विजय कुशवाहा , लालबहादुर पंडित , उमाशंकर यादव , अंकित राज,जितेन्द्र कुमार , भोला राय, मोo नसीम , मुकेश यादव , जितेंद्र यादव , विशाल सम्राट , नवीन कुमार आदि मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live