अपराध के खबरें

नवगठित भारत सत्याग्रह आंदोलन नामक गैर राजनीतिक संगठन का ०९ सदस्यीय कार्यसमिति का हुआ चुनाव


 राजेश कुमार वर्मा

शोषित पीड़ित के सहायतार्थ गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन का हुआ गठन

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। नवगठित सामाजिक संगठन भारत सत्याग्रह आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी समस्तीपुर को पत्रांक संख्या 1/ 2019 दिनांक 11 अक्टुबर 2019 के माध्यम से नवगठित संगठन के संबंध में सूचना देते हुऐ कहा है कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतू दिनांक 08 अक्टूबर 2019 को समस्तीपुर जिला निवासी समाजसेवी सुमन कुमार शर्मा द्वारा बुद्धिजीवी युवाओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में संबंधित शोषित पीड़ित और जरूरतमंदों की सेवा के लिए विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही 09 सदस्यीय सामाजिक संगठन का गठन किया गया । जिसका एकमात्र उद्देश्य गरीब बेसहारों शोषित पीड़ित एवं किसी भी प्रकार के जरूरतमंदों की सामाजिक स्तर पर निष्पक्ष भावना एवं पारदर्शिता रखते हुए लोकतांत्रिक संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत सेवाओं का भाव है । नवगठित संगठन का नाम भारत सत्याग्रह आंदोलन है जो कि एक गैर लाभकारी और गैर राजनीतिक संगठन है एवं जिसका किसी भी जाति धर्म समुदाय से कोई भी व्यक्तिगत या विशेष संबंध नहीं होगा । संगठन का उद्देश्य समाज में समानता लाना संगठन । इस संगठन का मुख्य कार्यालय समस्तीपुर जिला मोहद्दीननगर प्रखंड में हाईस्कूल मैदान के सामने एवं सामान्य कार्यालय काशीपुर वार्ड संख्या पांच समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में रखा गया है । संगठन का कोष प्रारम्भिक शुन्य है एवं इसकी आय का स्रोत संगठन कार्यकर्ता एवं आम लोगों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि होगी । जिससे संगठन का सामाजिक एवं अन्य जरूरी कार्य संचालित होगा । वहीं इस नवगठित संगठन की कार्यकारिणी का विवरण निम्न है । अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, सचिव उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो, उप कोषाध्यक्ष अब्दुल लाडले, महासचिव नीलम देवी, मीडिया प्रभारी कार्यालय सचिव सामान्य अमित कुमार आनंद एवं कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर कुमार, मनीष कुमार को संगठन सदस्य बनाया गया है। वहीं इस संगठन का आवश्यकतानुसार विस्तार किया जाएगा । वहीं नवगठित संगठन के द्वारा सर्वप्रथम पटना एवं समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त जगहों पर पीड़ितों के लिए सहायता हेतु आम लोगों से स्वैच्छिक दान अथवा व्यक्तिगत रूप से सहायता करने के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 2019 से दिनांक 15 अगस्त 2019 तक कार्यक्रम और अभियान चलाया जाएगा । जिसके अंतर्गत दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को समस्तीपुर जिला के मोहद्दीननगर प्रखंड के मुख्यालय कार्यालय से संगठन के बैनर तले चौक मदुदाबाद चौक तक एवं दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को जिला मुख्यालय समस्तीपुर के पटेल मैदान गोलंबर चौराहे से समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होकर वापस गोलंबर चौराहे तक सद्भावना मार्च चलाया जाएगा जो की पुर्वाहृन 9:00 बजे से प्रारंभ होगी । उक्त कार्यक्रम द्वारा प्राप्त सभी आवश्यक वस्तु एवं कुल राशि का पूर्ण विवरण समस्तीपुर जिला प्रशासन के कार्यक्रम में प्रस्तुत की जाएगी ताकि प्रशासनिक कानूनी स्तर पर पूरी तरह पारदर्शिता रह सके । इसके साथ ही अनुरोध किया है कि संगठन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें ।जिसके लिए संगठन के सदस्य आपका सदा आभारी रहेगा । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live