बहुजन क्रान्ति मोर्चा के बैनर तले वक्ताओं ने एकमत से किया ईवीएम हटाने की मांग
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
भारत के 17 राज्यों में 180 संसदीय क्षेत्रों से गुजरता हुआ “ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा” का कारवां सोमवार को समस्तीपुर पहुंचा। धरमपुर पासवान चौक के समीप बहुजन क्रान्ति मोर्चा ने एक सभा आयोजित कर ईवीएम की खामियों को विस्तृत रूप से आम जन के समक्ष रखा और जोड़ दिया की जब तक भारत सरकार ईवीएम को बैन नहीं करती है, उनका मोर्चा इसके विरोध में हमेशा खड़ा रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन क्रान्ति मोर्चा, ओबीसी सेल के अध्यक्ष चौधरी विकाश पटेल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा की कई टेस्टों में यह साबित हो चुका है की ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है, फिर भी केंद्र में मौजूद वर्तमान बीजेपी की सरकार अपने फायदे को लेकर इसे अब तक बैन नहीं की है। सभा को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम साहीन, नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वरनाथ गुप्ता, मोर्चा के जिला संयोजक कन्हैया प्रसाद, हरिश्चंद्र राय, आरती देवी, देवनारायण चौधरी, चाँद जौहर, मनीष यादव, अरविंद शर्मा, रजीउल इस्लाम उर्फ रिज्जू, जगदीश महतो आदि अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।