राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पटोरी के शिऊरा पंचायत के युवाओं के द्वारा पूरी,सब्जी आदि का वितरण दुबहा के मोहना पर एवं बोचहा के गवालगढ़ बाढ़ पीड़ितों के बीच में किया गया। मौके पर रजनीश पोद्दार, प्रमोद पटेल,धीरज साह,पिंटू पोद्दार, ओम बाबू, प्रीतम राज,सुजीत पटेल, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुजीत पटेल, विशाल रंजन, नूर इस्लाम, लालबाबू पासवान, रवीश सिंह, सोनू सिंह, मेघन महतो , विशाल कुमार आदि मौजूद थे।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पटोरी के शिऊरा पंचायत के युवाओं के द्वारा पूरी,सब्जी आदि का वितरण दुबहा के मोहना पर एवं बोचहा के गवालगढ़ बाढ़ पीड़ितों के बीच में किया गया। मौके पर रजनीश पोद्दार, प्रमोद पटेल,धीरज साह,पिंटू पोद्दार, ओम बाबू, प्रीतम राज,सुजीत पटेल, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुजीत पटेल, विशाल रंजन, नूर इस्लाम, लालबाबू पासवान, रवीश सिंह, सोनू सिंह, मेघन महतो , विशाल कुमार आदि मौजूद थे।