अपराध के खबरें

मधुबनी की बेटी को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार


इंटरनेशनल युथ सोसाइटी नेशनल युथ अवार्ड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस एंड नेशनल अवार्ड 2019 कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2019 से मधुबनी के एक छोटे से गांव की बिट्टू मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से न सिर्फ मधुबनी जिला में बल्कि मिथिलांचल में खुशी का माहौल है। छोटी-सी बिटिया को मिले बड़े सम्मान से यहां के लोग गदगद हैं।विधायक सुधांशु शेखर, मिथिला हिंदी न्यूज़ के मधुबनी जिला के संवाददाता पप्पू कुमार पूर्वे,पूर्व विधायक रामाशीष यादव,कांग्रेस नेता शब्बीर भाई सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिट्टू मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अपने अनुभव को साझा करते हुए बिट्टू मिश्रा कहती हैं कि यह क्षण मेरे लिए बहुत ही गौरवशाली है कि अपने काम को लगातार 5 सालों से निष्ठा पूर्वक करते हुए आगे बढ़ रहे हैं । यह अवार्ड आचार्य गुरु कर्मा तनपाई इंटरनेशनल गुरु एवं डॉक्टर एसएन सुब्बाराव नेशनल यूथ प्रोजेक्ट इंडिया के हाथों पाने का सौभाग्य मिला ।ऐसा पहली बार हुआ है कि अपने गांव से इतनी दूर आकर इतने बड़े मंच पर सम्मानित होने का मौका मिला। साथ ही साथ अपने जिला और अपने गांव का नाम के साथ-साथ लोगों के बीच अपने कार्यों के बारे में बताने का मौका मिला। एवं दूसरे दूसरे देशों से आए हुए लोगों के कार्यों को जानने का मौका एवं उनको सुनने का मौका वाकई बहुत सुखद रहा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live