राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार स्थानीय विश्वकर्मा चौक, मोहनपुर पुल के पास स्वादिष्ट व लाजबाब व्यंजन की घर जैसी स्वाद वाली फुड जी फेमिली रेस्टूरेंट का शुभारंभ स्थानीय उधोगपति रामानंद झा ने फीता काटकर किया । इस रेस्टूरेंट के मालिक मोहन झा ने बताया कि सस्ता और स्वादिष्ट वेज, नॉनवेज, चाईनीज फास्टफूड के साथ ही लजीज व्यंजन की व्यवस्था फुड स्पेशलिस्ट रसोइया श्याम सुंदर राय के टीम के साथ ही वातानुकूलित सुसज्जित चेयर के साथ किया गया है। इस मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय समाजसेवी अरुण कुमार सहित युनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मेंं कार्यरत डॉ० सुजीत कुमार , डॉ० मनीष कुमार , सुगना के जीएम दिनेश कार्तिक के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शिवचन्द्र झा, राजेश कुमार वर्मा, जहांगीर आलम सहित दर्जनों गणमान्यजन उपस्थित हुए।
समस्तीपुर, बिहार स्थानीय विश्वकर्मा चौक, मोहनपुर पुल के पास स्वादिष्ट व लाजबाब व्यंजन की घर जैसी स्वाद वाली फुड जी फेमिली रेस्टूरेंट का शुभारंभ स्थानीय उधोगपति रामानंद झा ने फीता काटकर किया । इस रेस्टूरेंट के मालिक मोहन झा ने बताया कि सस्ता और स्वादिष्ट वेज, नॉनवेज, चाईनीज फास्टफूड के साथ ही लजीज व्यंजन की व्यवस्था फुड स्पेशलिस्ट रसोइया श्याम सुंदर राय के टीम के साथ ही वातानुकूलित सुसज्जित चेयर के साथ किया गया है। इस मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय समाजसेवी अरुण कुमार सहित युनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मेंं कार्यरत डॉ० सुजीत कुमार , डॉ० मनीष कुमार , सुगना के जीएम दिनेश कार्तिक के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शिवचन्द्र झा, राजेश कुमार वर्मा, जहांगीर आलम सहित दर्जनों गणमान्यजन उपस्थित हुए।